India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    • 24 घंटे में 1235 मरीज
    • प्रतिदिन बढ़ रहे है मरीज, हालात बेकाबू

    चंद्रपुर. जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले में रोजाना बढ़ रहा है. जहां एक ओर मंगलवार को जिले में 1010 कोरोना मरीज एक दिन में पाये गए थे वही यह आंकड़ा दूसरे दिन और बढ़ गया और आज, बुधवार को एक ही दिन में 1235 मरीज पाये गए है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना मरीजों की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ रही है.

    जिले में आरटीपीसीआर और एन्टीजन जांच की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ी है उसी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पहले 24 घंटे के भीतर मरीजों की रिपोर्ट आ जाती थी अब तो कुछ दिन का समय लग रहा है इसके बावजूद कोरोना मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे है. जिन लोगों के नमूने लिए गए और रिपोर्ट आनी है उनकी धड़कनें तेज हो गई हैं, क्योंकि रोजाना मरीज बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है. ऐसा स्पष्ट नजर आ रहा है.

    आज जहां एक ओर 1235 नये मरीज पाये गए वहीं उपचार लाभ ले रहे 13 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है. मौत का आंकड़ा इसलिए भी बढ़ रहा है कि यहां कई अस्पतालों में आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध नहीं है. मरीज को समय पर उपचार लाभ नहीं मिल पा रहा है इससे मरीजों की मौतें हो रही हैं. जिले में आक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध ना होने से अत्यंत गंभीर मरीजों के परिवार उन्हें लेकर अब हैद्राबाद जा रहे हैं. कोरोना का उपचार कर रहे 332 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पायी जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

    इस समय कोरोना पीड़ित 7439 है. अब तक 3 लाख 12 हजार 440 लोगों के नमूने लिए गए जिसमें से 2 लाख 69 हजार 973 लोगों के नमूने निगेटिव पाये गए हैं. जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या अब तक 36 हजार 748 रही है जिसमें से 28 हजार 780 ने कोरोना से मुक्ति पायी. अब तक 529 लोगों की मौत हो चुकी है. गंभीर किस्म के कोरोना मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रहे रेमडिसिविर इंजेक्शन को हासिल करने के लिए भी मरीजों के परिजनों को यहां वहां झोली फैलानी पड़ रही है. कई प्रमुख दवा दूकानों में रेमडिसिविर इंजेक्शन का स्टाक खत्म हो गया है. 

    रेमडिसिविर की इस किल्लत के चलते कुछ केमिस्ट आपदा में भी अवसर तलाशते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी पर उतर आए हैं, हालांकि प्रशासन ने रेमडिसिविर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, बावजूद इसके लोगों को मजबूरन इंजेक्शन के लिए मुंह मांगे दाम देने पड़ रहे हैं. यही हाल मरीजों का सिटी स्कैन करवाने के लिए हो रहा है. महानगर के सभीं डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर मरीजों का सिटी स्कैन करवाने परिजनों को कतारें लगानी पड़ रही है. मरीजों तथा उनके परिजनों को कड़ी धूप में स्कैन के लिए पैथोलाजी के बाहर 4-4 घंटे प्रतीक्षा करनी पड़ रही है

    डबलिंग रेट हुआ कम

    डबलिंग रेट पिछले सप्ताह 80 था जो कि कम होकर 52 हो गया है. पाजिटिव रेट सप्ताह भर में 10-12 प्रश था जो कि बढ़कर 36 प्रश हो गया है. अब तक 3572 लोगों की जांच में 1539 की आरटीपीसीआर और 2033 रेपिड टेस्ट जांच की गई जिसमें से 1235 मरीज पाये गए. अर्थात पाजिटिव रेट बढ़कर 36 हो गया है. आने वाले दिनों में यह 50 को पार कर सकता है.

    कम उम्र के बच्चों में भी कोरोना

    इस समय पाये जाने वाले कोरोना मरीजों में 19 से 40 आयु वर्ग के बच्चे अधिक हैं. अब तक 36 हजार 748 लोग जो कोरोना पाये गए हैं उसमें 19-40 वर्ष आयु वर्ग के 16 हजार 129 थे और 31 से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के 12 हजार 765 लोग थे. इसी तरह 0-05 वर्ष आयु वर्ग में 544 बच्चे और 6 से 18 वर्ष आयु के 3,057 बच्चे कोरोना पाजिटिव पाये गए.

    कम पड़ जाएंगे बेड

    मंगलवार की रात 8 बजे तक सरकारी और निजी कोविड केअर सेंटरों में कुल 1956 आक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध थे जिसमें 1686 मरीजों को भरती किया गया था. कल 8 बजे तक 270 बेड उपल्ब्ध थे, परंतु आज 1235 कोरोना मरीज एक दिन में मिलने से इनमें से अत्यंत गंभीर मरीजों को भरती किया गया तो कितने बेड कल शेष रहेंगे यह बता पाना कठिन है, इसलिए गुरूवार को बेड की निश्चित ही कमी होगी. इससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना है.

    कोरोना अपडेट

    आज मृत लोगों में चंद्रपुर शहर का 35 वर्षीय व 45 वर्षीय पुरुष एवं श्रीराम वार्ड की 70 वर्षीय महिला, जाकिर हुसैन वार्ड बल्लारपुर का 55 वर्षीय पुरुष, बामनी बुधोली बल्लारपुर का 72 वर्षीय पुरुष, मूऊ का 46 वर्षीय पुरुष, वरोरा शहर का 45 वर्षीय पुरुष, भिसी चिमूर का 45 वर्षीय पुरुष, चिमूर की 55 वर्षीय महिला, जिवती की 45 वर्षीय महिला, अहेरी की 60 वर्षीय महिला, जुमाठा वार्ड वरोरा का 70 वर्षीय पुरुष, केमिकल वार्ड, घुग्गुस की 55 वर्षीय महिला का समावेश है.

    जिले में अब तक 529 बाधितों की मौत हुई है. इसमें चंद्रपुर जिले से 483, तेलंगाना से एक, बुलढाणा एक, गड़चिरोली से 21, यवतमाल 20, भंडारा का एक, वर्धा का एक का समावेश है.

    अब तक बाधित 1235 में चंद्रपुर महानगर क्षेत्र से 302 चंद्रपुर तहसील 87, बल्लारपुर 83, भद्रावती 100, ब्रम्हपुरी 98, नागभीड़ 39, सिंदेवाही 23, मूल 22, सावली 8 , पोंभुर्णा 6, गोंडपिपरी 4, राजूरा 30, चिमूर 152, वरोरा 219, कोरपना 23, जीवती 17 अन्य स्थानों से 22 का समावेश है.