kerala
File Photo

    Loading

    बल्लारपुर. बल्लारपुर तहसील में 13 मई की रात और 14 मई की शाम तेज आंधी तूफान के साथ आई बरसात ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी. 13 मई की आधी रात हुई तेज बरसात के बाद अगल दिन फिरधूप खिल गई थी. परंतु 14 मई की शाम होते होते आसमान में फिर बादलों ने डेरा जमा लिया. शाम 5 बजे से शुरु हुई तेज बारिश लगभग ढाई घंटे लगातार चलती रही.

    इस बीच पेपर मिल परिसर में छोटे आकार के ओले भी पडे है. तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 13 मई को 28 मिमी वर्षा दर्ज की. वहीं 14 मई की शाम 7 बजे तक 58 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है. तेज आंधी तूफान के कारण दोनों दिन बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बाधित रही. बारिश के दौरान कई पेड जमीदोंज होने के भी समाचार है.