mp-dhanorkar, saves lives of Corona infected by donating plasma

Loading

चंद्रपुर. महाराष्ट्र महाविकास आघाडी ने जनहितार्थ हेतु विशेष अधिवेशन लेकर कोरेाना महामारी की दुसरी लहर पर नियंत्रण पाने हेतु अधिक सतर्कता बरतने के नए दिशानिर्देश जारी करना अत्यावश्यक है. महाराष्ट्र की जनता को कोविड 19 से बचाने की अपील सांसद बालु धानोरकर ने मुख्यमंत्री ठाकरे समक्ष भेजे गए पत्र में की है.  

देश के सभी राज्य कोरोना बाधितों की संख्या में तेजी से वृध्दी होने की बात सामने आ रही है. राजस्थान, गुजरात, दिल्ली आदि स्थानों पर कोरोना उग्र रूप धारण कर रहा है. इस पार्श्वभुमीपर नागरीकों ने कोविड 19 के नियमों को अंमल में लाकर सोशल डिस्टन्स, मास्क, सैनिटायजर का नियमित उपयोग करना अत्यावश्यक है. नए से कोरोना बाधितों में वृध्दी होने से राज्य में शिथिल किए गए निर्बंध पुन: लगाने का इशारा राज्य सरकार ने पहले ही दिया है. कोरोना की दुसरी लहर से बचने हेतु सभी को नो मास्क नो एन्ट्री मुहीम हाथ लेना आवश्यक है. नागरीकों को सावधानी बरतने का आह्वान सांसद बालु धानोरकर ने किया है.