कोरोना केअर सेंटर की शुरूआत

Loading

चंद्रपुर. ग्रामीण अस्पताल ब्रम्हपुरी अंतर्गत लड़कों के शासकीय छात्रावास खेड रोड ब्रम्हपुरी रोड कोरोना केअर सेंटर ताप उपचार केन्द्र 2 जून से शुरू किया गया है. यहां बुखार,सर्दी,खांसी साथ ही संदग्धि कोरोना मरीजों की जांच एवं उपचार करने की सुविधा उपलब्ध है. इन स्थानों पर 2 जून से कोरोना संदग्धि मरीजों के गले और नाक के स्वैब नमूने की  जांच की शुरूआत की गई है. उक्त नमूने संकलित कर जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्वज्ञिान संस्था नागपुर मे भेजा जा रहा है.

2जून को 50, दि. 4 जून को 05, दि. 5 जून को  16 कोरोना संदग्धि मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए है. कुल 71 नमूने लिए गए है. इसमें 42 नमूनों की रिपोर्ट निगेटीव आयी है. 6 नमूनों की रिपोर्ट अनर्णिति है. अन्य 23 नमूनों की रिपोर्ट अप्राप्त है.

अनर्णिति वाले रोगियों के नमूने लेकर वापस जांच के लिए भेजे गए है. कोरोना केअर सेंटर ताप उपचार केन्द्र में सौभ्य लक्ष्ण वाले संदग्धि रोगियों की भरती रखने की सुविधा उपलब्ध है. वैद्यकीय जांच, अन्य प्रयोगशाला जांच, औषधि उपचार एवं आक्सीजन सुविधा उपलब्ध करके दी गई है. बुखार, सर्दी खांसी जिन मरीजों को नहीं ऐसे मरीजों का ग्रामीण अस्पताल ब्रम्हपुरी में उपचार किया जा रहा है.