सडकों पर मवेशियों का जमावडा, लावारिस मवेशियों से लोगों को परेशानी

    Loading

    • नपा प्रशासन की उदासिनता  

    मूल: शहर के मुख्य रोड पर आवारा जानवरों की मुक्त आवाजाही दिनों दिन बढती ही जा रही है. आवारा जानवर दिन_रात घूम रहे है. यह शहर का मुख्य मार्ग होने से यहां लोगों की आवाजाही लगातार जारी रहती है. साथ ही वार्ड क्रमांक 14 में नाली व सडकों का काम चल रहा है. यह क्षेत्र नए से विकसित हो रहा है. साथ ही बडे पैमाने में नए मकानों का निर्माण चल रहा है.

    परंतु यहां बीच मार्ग पर आवारा जानवरों सडक को जाम करते हुए बैठने से रात के समय आवाजाही में बडी समस्या निर्माण हो रही है. मात्र इस समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने में नपा प्रशासन मात्र उदासिन दिखाई दे रहा है. 

    चौपहीया वाहन द्वारा हार्न बजाने के बावजूद यह मवेशी से सडकों से हटने के लिए तैयार नही होते. हर दिन इसी परिसर में दिन भर घास चरने व रात के समय सडक पर बैठने यह प्रतिदिन का इन मवेशीयों का कार्य बन गया है. इसलिए आनेजाने वाले स्कूल विद्यार्थी, छोटे बच्चे, महिला, पुरूषों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या की ओर ध्यान देकर मवेशीयों की मालिकों को नोटिस बजाकर बंदोबस्त कराने की मांग की जा रही है.