Hygiene message from automatic sanitizer machine

इस माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागृति आएगी।

Loading

  • विधायक मुनगंटीवार ने उपलब्ध कराई 138 सैनेटाइजर मशीन

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण के काल में सेवा के माध्यम से गरीबों की सहायता करने वाले पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सार्वजनिक स्थानों पर आटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है। इस माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागृति आएगी। विधायक मुनगंटीवार की अगुवाई में बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के 138 स्थानों पर आटोमैटिक सैनेटाइजर मशीन लगायी है। 

बल्लारपुर नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद इमारत, तहसील कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालय इमारत, एलआईसी कार्यालय, विविध बैंक में 21 सैनेटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है। चंद्रपुर तहसील के ग्रापं दुर्गापुर, उर्जानगर, चिचपल्ली, नागाला, अजयपुर, वरवट, मोहर्ली, भटाली, बोर्डा, जुनोना, मामला, चोरगांव, बल्लारपुर तहसील के ग्रापं बामनी, दहेली, कोर्टीमक्ता, लावारी, पलसगांव, कवडजई, इटोली, किन्ही, गिलबिली, मानोरा, काटवली, हडस्ती, आमडी, मूल तहसील के ग्रापं चिचाला, केलझर, चिरोली, हलदी, भेजगांव, बेंबाल, नांदगांव, डोंगरगांव, चिखली, सिंताला, बाबराला, गोवर्धन, पंस मूल, पोंभूर्णा तहसील के ग्रापं चिंचलाधाबा, जुनगांव, घाटकुल, भिमनी, नवेगांव, मोरे, दिघोरी, चकठाणा, घोसरी, देवाडा खु, जामखुर्द, जामतुकुम, पिपरी देशपांडे, केमारा, पंस पोंभूर्णा में सैनेटाइजर मशीन उपलब्धक कराई है। 

इसके अलावा राजुरा, गोंडपिपरी, मूल, पोंभूर्णा, बल्लारपुर के ग्रामीण अस्पताल, मारोडा, राजोली, कोठारी, चिरोली, बेंबाल, नवेगांव मोरे, चिचपल्ली, दुर्गापुर, बालापुर, विसापुर, कलमना, घुग्घुस, साखरवाही के पीएचसी केंद्र, गोंडपिपरी, गडचांदुर, मूल, चंद्रपुर के तहसील कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय विविध नगर पंचायत, नागभीड, मूल कोविड सेंटर, सिटी पुलिस स्टेशन, शहर थाना, रामनगर थाना, ट्राफिक कार्यालय, स्थानीय अपराध शाखा, साइबर सेल, दुर्गापुर थाना, पोंभूर्णा, बल्लारपुर थाना, चंद्रपुर पुलिस मुख्यालय, चंद्रपुर के एसपी कालेज, राजीव गांधी कालेज, एफईएस गर्ल्स कालेज, चिचपल्ली बांबू संशोधन और प्रशिक्षण केंद्र, मुख्य डाकघर आदि स्थानों पर मशीन उपलब्ध कराई है।  

इसके अलावा चंद्रपुर की आराध्य देवी माता महाकाली मंदिर, श्री गजानन मंदिर, श्री साईबाबा मंदिर, श्री माता कन्यका देवस्थान आदि स्थानों पर सैनेटाइजर मशीन उपलब्ध कराई है। जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागृकता आएगी।