Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 141 कोरोना संक्रमित बढने के साथ कुल संख्या 11764 हो गई है।

Loading

  • आज बढ़े 141 कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 11764

चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 141 कोरोना संक्रमित बढने के साथ कुल संख्या 11764 हो गई है। जिसमें से 8436 हास्पिटल में उपचार के बाद स्वास्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके है। वहीं 3148 का उपचार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 141 कोरोना संक्रमितों की वृध्दि हुई है। अब तक कोरोना से 180 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें चंद्रपुर जिले के 171 तेलंगाना के 1, बुलढाना के 1, गडचिरोली के 3, यवतमाल के 3 और भंडारा के 1 बाधित का समावेश है। आरटीपीसीआर जांच में 6930 और एटीसी जांच में 4834 कोरोना संक्रमित पाये गये है। इसके अलावा 91 को इंस्ट्टीयूशनल और 751 को होम क्वारंटाइन कर रखा गया है। होम क्वारंटाइन में से 10 की हालत गंभीर है और 136 निगरानी में है।

जिले में 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लागू किये गये जनता कर्फ्यू 2 के बाद से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है। जो संख्या इसके पूर्व 250 से 300 के बीच अथवा इससे अधिक रहती थी। पिछले 8 दिनों में यह संख्या घटकर 200 से भी कम रह गई है। जिससे लोगों का अनुमान है कि जनता कर्फ्यू का असर अब दिखाई देने लगा है। क्योंकि जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन अर्थात 26 सितंबर को जिले में अब तक के सर्वाधिक 439 कोरोना बाधितों की रिकार्ड वृध्दि दर्ज की गई थी। किंतु पिछले 7 दिनों में यह संख्या घट गई है।