crime
Representative Image

रिपोर्ट के आधार पर चिमूर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Loading

शंकरपुर. चिमूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम म्हसली निवासी दो लोगों के बीच मामूली बात पर हुआ विवाद मार पीट में तब्दील हो गया गया। रिपोर्ट के आधार पर चिमूर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलिंद पाटील ने विजय डोंगरवार के पुत्र से कहा हमारी जगह पर अपने बैल क्यों बांध रहे हो उसी प्रकार विजय डोंगरवार ने मिलिंद पाटील की पत्नी से गाली गलौच कर गाल पर थप्पड़ मारु क्या कहकर विवाद किया। विवाद बढ़ता देख मिलिंद अपने घर से सब्जी काटने का लोहे का हंसिया उठा लाया और हंसिया से विजय डोंगरवार पर वार किया। विजय ने बचाव के लिए हाथ उपर किया तो उसके दाहिने हाथ की उंगली जख्मी हो गई।

इसके बाद विजय अपने पुत्र के साथ मिलकर लकडी के डंडे से पाटील पर हमला कर घायल कर दिया। झगडे के बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानेदार स्वप्निल धुले के मार्गदर्शन में एपीआई किरण मेश्राम, कैलाश अलाम, रोशन तामशेटवार कर रहे है।