जिले के 580 ग्रापं के लिए 15 जनवरी को मतदान

  • ग्रापं चुनाव हेतु सरगर्मीयां तेज

Loading

चंद्रपुर. जिले के 580 ग्रापं के लिए 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है. आगामी मंगलवार को चुनाव नोटिस घोषित कर आचारसंहीता लागू की जायेगी. मतगणना 18 जनवरी को की जायेगी. चुनाव घोषित होने से राजनितिक सरगर्मिया तेज होगी.

जिले के 580 ग्रापं का कार्यकाल अप्रैल से दिसम्बर 2020 हो खत्म हो गया था. परंतु कोरोना के चलते जिले के ग्रापं पर प्रशासक नियुक्त किए थे. परंतु इसका असर विकास कार्य पर हो रहा था. अब कोरोना का प्रादुर्भाव कम होने से ग्रापं चुनाव की प्रक्रिया को गति मिली है.  

ऐसा है प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम

 ग्राम पंचायत के चुनाव हेतु काप्युटराईज तरीके से चलाए जा रहे प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से है. 15 दिसम्बर को तहसीलदार चुनाव का नोटिस पेश करेंगे. 23 से 30 दिसम्बर के दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन मंगाए व पेश किए जायेंगे. 31 दिसम्बर को नामांकन की छटनी की जायेगी. 4 जनवरी को नामांकन पिछे लिया जायेगा. उसी दिन चुनाव चिन्ह तय किए जायेंगे. व अंतिम तौर पर चुनाव उम्मीद्वारों के सूची घोषित की जायेगी. 15 जनवरी को मतदान लिया जायेगा. तो 18 जनवरी को मतगणना की जायेगी. 21 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय के माध्यम से चुनाव नतिजे की अधिसूचना घोषित करने का अंतिम दिन रहेगा. 

ग्रामपंचायत की संख्या  

चंद्रपुर तहसल में -37, भद्रावती-54, वरोरा-65, चिमूर-76, ब्रम्हपुरी-68, नागभिड-41, सिंदेवाही-43, सावली-50, मूल-31, गोंडपिपरी-39, पोंभूर्णा-21, बल्लारपूर-10, राजुरा-27, कोरपना-17 व जिवती -01 प्रशासक नियुक्त किया है. अब प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से राजिनितिक हलचलों को गति मिली है.