Naxal
Representative Pic

    Loading

    रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) में रविवार को दो स्थानों से चार नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें से तीन को कुआकोंडा थानांतर्गत एटेपल और जियाकोदटा गांवों के बीच एक जंगल से पकड़ा गया जबकि एक माओवादी कमांडर को आरणपुर थाना इलाके के मेडप गांव के निकट गिरफ्तार किया गया।

    दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल की अलग-अलग टीमों ने इस अभियान को अंजाम दिया।

    उन्होंने कहा कि कुआकोंडा अभियान में गिरफ्तार किये गए नक्सलियों की पहचान बामन सोढी (22), हिडमा सोढी (22) और हिडमा माडवी (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आरणपुर में माओवादी मिलिशिया कमांडर पदम माडा (27) को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था। (एजेंसी)