इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हरलीन देओल बनीं ‘सुपरवुमेन’, बाउंड्री लाइन पर उड़कर लपका शानदार कैच, सचिन तेंदुलकर ने कह दी ये बात – Video

    Loading

    क्रिकेट के मैदान पर अक्सर एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने मिलती है, फिर चाहे वह शानदार बल्लेबाज हो, गेंदबाजी हो या मस्त फील्डिंग हो। ज़्यादातर हम भारतीय पुरूष क्रिकेटरों को शानदार और अनोखे कैच लपकते हुए देखते हैं, लेकिन हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket) की एक बेहतरीन खिलाड़ी ने हैरान कर देने वाला कैच पकड़ा है। इस खिलाड़ी का नाम हरलीन देओल (Harleen Kaur Deol Catch) है, जिन्होंने करामाती कैच लपकर हर किसी को हैरान कर दिया है। 

    इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल ने इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स को कैच पकड़कर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने यह कैच बाउंड्री लाइन पर हवा में उड़कर पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें लोग अब सुपरवुमन बोलने लगे हैं। इस कैच ला वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राजस्थान रॉयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

    इस हैरत भरे कैच को पकड़ने के बाद फैन्स और क्रिकेटर जमकर हरलीन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस वीडियो को देख लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर कर इसे कैच ऑफ द ईयर बताया है।

    उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘इससे बेहतरीन कैच मैंने नहीं देखा। सचिन के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी हरलीन द्वारा पकड़ी गई इस कैच की खूब तारीफ की है।