भारत बनाम इंग्लैंड का रोमांचक मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला (India vs England Test Series) खेली जा रही है। यह सीरीज एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों ही टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। अब इस सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेला जाएगा। 

    यह मुकाबला भारत के लिए बहुत अहम होगा। भारतीय टीम आक्रामक इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी और चौथा टेस्ट अपने कब्जे में करने की कोशिश करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस मैच का लुत्फ़ आप कहां उठा सकते हैं। 

    भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। हालांकि टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आधे घंटे पहले यानी तीन बजे आएंगे। वहिं भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस दमदार मुकाबले का लाइव प्रसारण (Live Streaming) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में देख सकते हैं। अगर आप डिजिटल माध्यम से इस मैच का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इसका लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप (SonyLIV App) पर आपको देखने मिलेगी।

    टीमें इस प्रकार हैं:

    भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव और शारदुल ठाकुर।

    इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।