आज शाम 7.30 बजे SRH और KXIP की भिड़ंत, संभावित ‘प्लेइंग XI’, हेड टू हेड रिकॉर्ड

Loading

– विनय कुमार

आज शाम यानी शनिवार, 24 अक्टूबर को आईपीएल (IPL T20, 2020) डबल हेडर में शाम 7.30 बजे इस ताज़ा सीज़न की 43वीं भिड़ंत होगी। आज शाम की भिड़ंत बेहद दिलचस्प होने की संभावना है, क्योंकि इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैदान ए जंग में उतरेंगे, ‘प्लेऑफ’ की होड़ में KKR के लिए वाकई खतरा हैं। हालांकि, KKR के लिए मुश्किल वो खड़ा करेगा इस भिड़ंत को जीतेगा।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) जहां लगातार तीन मैच जीतकर पूरे जोश और जूनून के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने भी पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को बुरी तरह हराया था। और हाँ, ठीक उससे पिछले मैच में KKR से सुपर ओवर में हारे थे। फिलहाल दोनों ही टीमों के 10 मैचों में 8 अंक है। आज इनको पॉइंट्स टेबल में अपने पॉइंट को 10 बनाने के लिए भिड़ंत होगी। मयंक अग्रवाल पिछले मैच में चोटिल नज़र आये और लंगड़ाकर चलते दिखे थे, लेकिन शायद ही इस मैच को वो मिस करें।

पिछले मैचों में मैक्सवेल ने जाते-जाते रन ठोकने का जो दृश्य दिखाया है, उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)  पिछले मैच की अपनी तेआम यानी ‘प्लेइंग इलेवन’ से छेड़छाड़ करना मुनासिब नहीं समझेगी। राहुल की रफ़्तार जारी है, बस मयंक अग्रवाल को एक बार फिर शुरुआत मिलने की देर है।  निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी लगातार जारी है, ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल भी फुल फॉर्म में हैं, मैक्सवेल का बल्ला भी गरमा सकता है।  इससे अंदाजा साफ़ लगा जा सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बैटिंग ऑर्डर को चैलेंज करना आसान नहीं होगा।

वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) भी जेसन होल्डर जैसे खांटी ऑलराउंडर के टीम से जुड़ने से काफी दमदार हो गई है। फिलहाल, चोटिल केन विलियमसन को लेकर अपडेट नहीं है, लेकिन उम्मीद यहां भी यही है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी अपनी उसी पिछली टीम यानी विनिंग ‘प्लेइंग इलेवन’ के साथ उतरेगी, जो पिछले मैच में नज़र आई थी।

आज कि भिड़ंत की दोनों टीम की संभावित ‘प्लेइंग इलेवन’:

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP):

केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, एम अश्विन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।  

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):

डेविड वार्नर (C), जॉनी बेयरस्टो (WK), मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम / अभिषेक शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराज।