CBSC 12 वीं का रिजल्ट जारी, बोर्ड ने जारी नहीं की मेरिट लिस्ट

Loading

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने आज 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है। बता दें कि 12वीं के छात्र-छात्राएं सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट www.cbse.nic.in  पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर को तैयार रखें। काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स देखें अपना रिजल्ट  http://cbseresults.nic.in/cbse2020_ASPNET/Result/Class12.aspx  

CBSE बारहवीं क 18 लाख से अधिक छात्रों को इसका इंतजार था। इस साल कुल पास परसेंटेज 88.78% रहा है। पिछले साल 83.40% छात्र उत्तीर्ण हुए थे। अब CBSE 10वीं के रिजल्ट का इंतजार है। बता दें, इस साल 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 13109 स्कूलों में बनाए गए 4984 सेंटर्स में परीक्षा हुई थी। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं कई गई है। सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा, जहां 97.67 फीसकी छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके बाद क्रमश: बेंगलुरू (97.05%), चेन्नई (96.17%), दिल्ली वेस्ट (94.61%), दिल्ली ईस्ट (94.14%), पंचकुला (92.52%), चंडीगढ़ (92.04%), भुवनेश्वर (91.46%), भोपाल (90.95%), पुणे (90.24%), अजमेर (87.60%), नोएडा (84.87%), गुवाहाटी (83.37%), देहरादुन (83.22%), प्रयागराज (82.49%), पटना (74.57%) रहे।

सीबीएसई ने सोमवार को अचानक 12वीं के रिजल्ट जारी कर दी है। हालांकि बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर CBSE बारवीं  की परीक्षाओं पड़ा है। कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी और यह मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया। फिर CBSE ने कहा था कि वह 15 जुलाई तक दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित कर देगा। हालांकि फिक्स तारीख नहीं बताई गई थी। इसी बीच, 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें कहा गया कि CBSE 12वीं का रिजल्ट 11 जुलाई और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 13 जुलाई 2020 को घोषित होगा। हालांकि तत्काल बाद सीबीएसई ने बयान जारी कर इसका खंडन किया।