File Photo
File Photo

Loading

Karnataka SSLC 2020: कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस वर्ष की कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में 71.80 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। छात्र अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, karresults.nic.in और kseeb.kar.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। 

पिछले वर्ष की बात करें तो 8.41 लाख स्टूडेंट्स ने कर्नाटक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें 73.70 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। पिछले साल के परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। परीक्षा में कुल 79.59 लड़कियों ने सफलता हासिल कर बाजी मारी थी। जबकि, लड़कों का पास प्रतिशत 68.46 रहा था। वहीं, कुल 35,118 स्टूडेंट्स ने ए+ ग्रेड हासिल किया था।

बता दें कि पिछले वर्ष, एसएसएलसी की परीक्षा में राज्य भर में 1626 स्कूलों का परिणाम 100 फीसदी रहा था। जबकि, 37 निजी और 9 सहायता प्राप्त स्कूलों में कोई भी स्टूडेंट सफल नहीं हुए थे। बता दें कि पिछले वर्ष, किसी भी सरकारी स्कूल का परिणाम जीरो फीसदी नहीं रहा था।