File Pic
File Pic

Loading

नई दिल्ली. नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) यानी एनटीए (NTA) ने आज यानी शुक्रवार 11 सितंबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

गौरतलब है कि यह परीक्षा इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस टेस्ट होता है। जिसमें इस साल करीब 6 लाख कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। देश भर में यह परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर तक आयोजित कराई गई थी।

स्मार्टफोन के जरिए ऐसे देखें

– सबसे पहले अपने फोन में गूगल क्रोम व दूसरा कोई ब्राउजर खोलें।

– इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

– यहां आपको होम पेज पर ही JEE Main Result 2020 का लिंक मिलेगा।

– जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपना विवरण डालें।

– इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

8 सितंबर को जारी हुई थी Answer Key

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) की Answer Key 8 सितंबर की रात को जारी कर दी गई थी। साथ ही कैंडीडेट्स को इसे चुनौती देने के लिए 10 सितंबर तक का वक्त दिया गया था। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने हर Answer को चुनौती देने के लिए लगने वाली फीस को भी एक हजार रुपये से घटाकर 200 रुपये प्रति Answer कर दिया है।

28 सितंबर को जेईई एडवांस

जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार होती है। पहला एग्जाम इस साल जनवरी में हुआ था, जबकि दूसरी परीक्षा अप्रैल-मई में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते दो बार इसे स्थगित किया गया। और आखिरकार सितंबर में एग्जाम का आयोजन संभव हो सका। वहीं, जेईई एडवांस एग्जाम का आयोजन 28 सितंबर को किया जाएगा।