(Photo Credits: File Photo)
(Photo Credits: File Photo)

स्पेशल गेस्ट के तौर पर निर्माता धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, पंकज बेरी, आरती नागपाल सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद

Loading

मुंबई: शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार है और बेहतर शिक्षा पाना आज के युग में यकीनन चुनौतीपूर्ण हो गया है। इसी दिशा में पहल करते हुए बिजनसमैन रॉनी रॉड्रिग्स ने मुंबई में बॉलीवुड एवं टीवी स्टार्स तथा मीडिया की उपस्थिति में पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया। इस अवसर पर यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, दिलीप सेन, पंकज बेरी, आरती नागपाल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। डॉ। राजा रॉय चौधरी पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार हैं जिनकी उपस्थिति में मुंबई में समूह का कार्यालय लॉन्च किया गया जहां बच्चों को उच्च-स्तरीय शिक्षा को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

 

इस इवेंट के लॉन्च पर बात करते हुए ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक्टर दर्शन कुमार ने कहा, ‘समाज में कई ऐसे बच्चे हैं जो विभिन्न क्षेत्र चाहे वो कला हो विज्ञान, उसमें आगे बढ़कर विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और इस दिशा में शुरू की गई ये पहल उन सभी बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।’ वहीँ रॉनी रॉड्रिग्स ने कहा कि ‘आज के समय मे भारी संख्या में भारत के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का विकल्प चुनते हैं। लेकिन वहां जाने के बारे में निष्पक्ष और ईमानदार सलाह मिलना मुश्किल होती है जिसके कारण छात्रों और उनके पैरेंट्स, अभिभावकों को अनावश्यक रूप से भारी रकम खर्च करनी पड़ती है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि कई कंसल्टेंसी सेवाएँ इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को आखिरी समय में ज्यादा पैसे की मांग करते हुए धोखा देती हैं। खुद मैंने एक स्टूडेंट के साथ ऐसा होता देखा जहां उससे कुछ और रकम का खर्च बताया गया था मगर आखरी लम्हों में और 20-25 लाख रुपए की मांग कर ली गई। ऐसे हालात में अभिभावक एक और लोन के बोझ तले दब जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमने पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शुरू करने का फैसला लिया, यह कंपनी वास्तविक, प्रामाणिक और साथ ही ईमानदार सेवाएं प्रदान करेगी। हमारा स्लोगन है “हम ईमानदारी में विश्वास करते हैं।‘

 

यहां आए प्रमुख अतिथियों निर्माता धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, दिलीप सेन, पंकज बेरी और आरती नागपाल ने रॉनी रॉड्रिग्स को इस नई और महत्वपूर्ण पहल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि विदेश में छात्रों को पढ़ाई को लेकर जो तरह तरह की चिंताएं होती हैं उनके पैरेंट्स के लिए जो मुश्किलें होती हैं यह कंपनी इन तमाम समस्याओं का समाधान आसानी से निकालेगी।