नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया CUET-UG Result 2022 का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करे अपना रिजल्ट डाउनलोड
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली : सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र और छात्राओं को परीक्षा के बाद से ही अपने रिजल्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर CUET-UG का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 

    सीयूईटी देश का तीसरा बड़ा एंट्रेंस एग्जाम

    बता दें कि नीट और जेईई के परीक्षा के बाद अब सीयूईटी देश का तीसरा सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम बन गया है। इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं। इस साल CUET UG 2022 के परीक्षा के लिए देशभर के करीब 259 शहरों में बनाए गए 489 केंद्रों और विदेश में 10 शहरों के केंद्रों पर आयोजन किया गया था। यह परीक्षा कुल 6 फेज में हुई थी। जिसके बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 

    ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड  

    • सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाएं। 
    • इसके बाद अब होम पेज पर CUET UG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। 
    • क्लिक करने के बाद अगली विंडो पर NTA CUET आवेदन संख्या और जन्म तिथि सहित अपने क्रेडेंशियल को दर्ज करें। 
    • इसके बाद अब CUET UG 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें और एक्सेस करें।
    • अपना रिजल्ट देखने के बाद आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।  

    गौरतलब है कि यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार (M. Jagdish Kumar) ने रिजल्ट जारी होने से पहले ही बताया था कि सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट 15 सितंबर को रात 10 बजे जारी होगा और साथ ही उन्होंने अपनी तरफ से छात्रों को शुभकामनाएं भी दिया था।