करोड़ों में है ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की कमाई, विदेश में भी हैं कई प्रॉपर्टी

अक्षय कुमार के पास मुंबई के प्राइम बीच पर शानदार लग्जरी घर है।

    Loading

    Akshay Kumar earnings are in crore, there are many properties abroad too: कोरोना काल में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लगातार लोगों को मदद की हैं। आर्थिक मदद हो, ऑक्सीजन हो या फिर कुछ अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मिलकर करोड़ों का दान किया है। ऐसे में आपे दिल में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर अभिनेता की इनकम क्या होगी? मिली जानकारी के अनुसार, आखिरी बार अभिनेता ने फिल्मों के जरिए नेटवर्थ 2000 करोड़ की कमाई की थी। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि उनकी नेटवर्थ कमाई कितनी है। caknowledge वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार हर महीने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते है। इसके बाद वह साल में 40-50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते है। अभिनेता ज्यादातर ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते है। हर एक एंडोर्समेंट के लिए अक्षय 6 करोड़ चार्ज करते हैं। इसके साथ ही फिल्म के प्रॉफिट का भी एक बड़ा हिस्सा वह मेकर्स से लेते हैं। साल में अभिनेता कम से कम 4-5 फिल्में में दिखाई देते हैं। 

    caknowledge रिपोर्ट के अनूसार-

    साल 2019 :    446 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2018 :   270 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2016 :   269 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2015 :  207 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2014 :   201 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2013 :  112 करोड़ रुपए की कमाई

    साल 2012  :   69 करोड़ रुपए की कमाई

    अक्षय कुमार के पास मुंबई के प्राइम बीच पर शानदार लग्जरी घर है। इसके अलावा विदेश में कई जगहों पर उनकी कई सारी प्रॉपर्टी है। अभिनेता के पास एक नहीं बल्कि 11 लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसमें मर्सिडीज बेंज, बेंटले, होंडा सीआरवी और पोर्शे जैसे ब्रांड्स की गाड़ियाँ शामिल है।