amitabh-bachchan-announced-to-become-organ-donor-tweet-viral

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मजेदार तस्वीरें शेयर की है।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना से जंग जीत ली हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर मजेदार तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन कोरोना को ‘किक’ मारते हुए नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What can one say ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी  तस्वीर में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। यह दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। इन दोनों तस्वीरों में वह कोरोनावायरस को ‘किक’ मारते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में लाल रंग में कोरोना वायरस का सिंबल नज़र आ रहा है और अमिताभ इसे लात मारकर भगा रहे हैं। 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

धरा हिला गगन गुंजा नदी बहा पवन चला विजय तेरी हो जय तेरी ज्योति सी जला जला भुजा भुजा फड़क फड़क रक्त में धड़क धड़क धनुष उठा प्रहार कर तू सबसे पहले वार कर अग्नि सा धधक धधक हिरण सा सजग सजग सिंह सी दहाड़ कर शंख सी पुकार कर रुके न तू थके न तू झुके न तू थमे न तू सदा चले रुके न तू रुके न तू झुके न तू रचयिता:कवि प्रसून जोशी

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन ने पहली तस्वीर के साथ प्रसून जोशी की कविता लिखी है।

धरा हिला गगन गुंजा,
नदी बहा पवन चला

विजय तेरी हो जय तेरी,
ज्योति सी जला जला

भुजा भुजा फड़क फड़क,
रक्त में धड़क धड़क

धनुष उठा प्रहार कर,
तू सबसे पहले वार कर

अग्नि सा धधक धधक,
हिरण सा सजग सजग

सिंह सी दहाड़ कर,
शंख सी पुकार कर

रुके न तू थके न तू,
झुके न तू थमे न तू
सदा चले रुके न तू,
रुके न तू झुके न तू

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन. बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब अभिषेक बच्चन के अलावा सभी डिस्चार्ज हो चुके हैं।