
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस वक्त वाराणसी में हैं। जहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ (Bholaa) की शूटिंग के लिए बुधवार को पहुंचे हैं। एक्टर वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले वो काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की साथ ही माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने अपने इस पूजा-अर्चना की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
तस्वीरों में वो काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग का दूध से अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव’ बता दें कि फिल्म ‘भोला’ में अभिषेक बच्चन एक्टर अजय देवगन के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग के लिए एक्टर अजय देवगन पहले से ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। वो अपने बेटे युग और भांजे को भी साथ लेकर गए हैं। जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर दिया है।
View this post on Instagram
उनके इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में होगी। बुधवार को फिल्म ‘भोला’ की शूटिंग वाराणसी जिले के गोदौलिया चौराहे पर हुई है। गौरतलब है कि फिल्म ‘भोला’ तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। इस फिल्म में अजय देवगन एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।