
कमाल राशिद खान अपने बड़बोलेपन के लिए काफी पॉपुलर है।
After Salman Khan’s ‘Radhe’, Kamaal Rashid Khan suffered a lot for criticizing ‘Sherni’, users lashed out: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘शेरनी’ (Sherni) को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री महिला वन विभाग की अधिकारी की भूमिका में दिखाई दे रही है। इस फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर (Amit Masurkar) ने किया हैं। ‘शेरनी’ रिलीज से पहले विद्या ने फिल्म का खूब प्रमोशन किया था। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो ‘शेरनी’ को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ‘शेरनी’ का खराब रिव्यू देते दिखाई दिए।
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट पर विद्या बालन की ‘शेरनी’ के बारे में लिखा ‘फिल्म ‘शेरनी’ रिलीज हो गई है। कई लोग मुझसे फिल्म की समीक्षा करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन मैं अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैं ऐसी छोटी फिल्में नहीं देखता हूं और न ही उनकी समीक्षा करता हूं और न ही उनके बारे में बात करूंगा। क्योंकि मैं #ThebrandKRK दुनिया का नंबर वन आलोचक #DrKRK हूं।‘
Many people are asking me to review film #Sherni. Dear people please note, I don’t watch such small films neither review them nor talk about them. Because I am #ThebrandKRK the No.1 critic in the world #DrKRK.
— KRK (@kamaalrkhan) June 19, 2021
कमाल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस कमाल आर खान को जमकर लताड़ लगाते भी दिखाई दे रहे हैं। देखें ट्वीट-
kuch bhi
— JRFCBCule (@JalajRathour) June 19, 2021
भाई पागलो को समझाया नही जाता, बस मज़े लो😊
— बड़बोले नेता (@BadboleNeta) June 19, 2021
Lagta hai aaj aapne phir se kutte ka Peshaab pk tweet kar dala.
— Indian Nerd (@Indian_Nerd22) June 19, 2021
jab Radhe ka Review kar sakte ho to #Sherni kyu nahi
— Rocket Singh 🚀 (@DegreeWaleBabu) June 19, 2021
‘
इतना कॉन्फिडेंस लाते कहाँ से हो भाई।
— Kaaliya (@kaaliyaa_) June 19, 2021
— Akash Gupta (@akashguptamumb1) June 19, 2021
मालूम हो कि कमाल राशिद खान अपने बड़बोलेपन के लिए काफी पॉपुलर है। सलमान खान, मिक्का सिंह के बाद अब केआरके ने एक्ट्रेस विद्या बालन से पंगा ले लिया है।