amitabh-bachchan-tweets-about-ind vs eng 4th test match indian-bowlers-fans-trolled-him

    Loading

    Anti-tobacco groups appeal to Amitabh Bachchan not to advertise pan masala: राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  से पान मसाला ब्रांडों को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है। एनओटीई के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने बृहस्पतिवार को महानायक को एक पत्र लिखकर कहा कि दिग्गज अभिनेता को ‘सरोगेट’ पान मसाला (सुगंधित तंबाकू मिश्रण) विज्ञापनों से खुद को अलग कर लेना चाहिए और साथ ही तंबाकू विरोधी आंदोलन का समर्थन करना चाहिए।

    डॉ. साल्कर ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला के सेवन से कैंसर, हृदय रोग और श्वास तंत्र से संबंधित जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

    बता दें, बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के लिए कुछ विज्ञापनों में काम करना समय समय पर विवादों का विषय रहा है। खास कर ऐसे उत्पाद जो सेहत के लिए हानिकारक हैं उनका प्रचार करने को लेकर बहस होती रही है। इस बीच अमिताभ बच्चन से भी एक यूजर ने इसी से जुड़ा एक सवाल पूछ दिया जिसका बिग बी ने जवाब भी दिया है।  (bhasha)