KRK Salaar Film Prabhas
प्रभास (PIC Credit: Social Media)

Loading

मुंबई: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हो गई है। जिसके बाद फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। प्रभास के फैंस इस फिल्म (Film) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इस फिल्म ने धमाल मचा रखा है। मूवी (Movie) ने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। लेकिन अब खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) ने ‘सालार’ का रिव्यू किया है। जहां उन्होंने ‘सालार’ एक घटिया फिल्म है और प्रभास के बारे में बहुत कुछ कहा है। 

फिल्म में सिर्फ एक्शन 

केआरके ने सलार फिल्म का रिव्यू करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। KRK ने मूवी को लेकर कहा कि ‘इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पता चल गया था कि इसमें सिर्फ एक्शन ही होंगे। वैसे प्रॉब्लम एक्शन से नहीं है, लेकिन एक्शन इतने अंधेरे में हुए हैं कि पता नहीं चल पा रहा है कि कौन किसे मार रहा है। फिल्म की कहानी हजारों साल पुरानी है जब रोमन एम्पायर हुआ करता था। जिसका मतलब है कि कहानी ऐसी है जिसका आज की दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में आज के पब्लिक को ये मूवी बिल्कुल समझ से बाहर है।’ 

प्रभास को एक्टिंग आती नहीं…

इतना ही नहीं केआरके ने फिल्म के एक्टर प्रभास के बारे में कहा कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती है। KRK कहते हैं, ‘जब से प्रभास ने एक्टिंग शुरू की है उसने सिर्फ एक ही एक्सप्रेशन सीखा है और उसी एक्सप्रेशन में उसने सारी फिल्में की हैं। दूसरा एक्सप्रेशन आता नहीं है। फिल्म में अंधेरा होने की वजह से सभी एक्टर्स एक जैसे लगते हैं।’

फिल्म को बताया घटिया 

KRK ने सलार का रिव्यू करते हुए फिल्म को घटिया बताया है। उन्होंने कहा कि ‘सलार फिल्म घटिया है और बहुत ही वाहियात है। इस फिल्म में लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं है। ये तीन घंटे का ऐसा टॉर्चर है, जिसे कोई झेल नहीं सकता। बहुत सारे लोग फिल्म खत्म होने से पहले ही थिएटर से बाहर निकल जाएंगे। ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें ना एंटरटेनमेंट है, ना म्यूजिक है, ना इमोशन है।’