Bollywood Films
Photo - Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) पिछले 24 दिनों से सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर चल रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ अब तक कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर चुकी है। शाहरुख खान की ‘जवान’ उनकी ही फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को काफी पीछे छोड़ आगे निकल गई है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ ने दुनियाभर में करीब 1,050 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और अब ‘जवान’ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

‘जवान’ ने 75 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। फिल्म भारत में 600 करोड़ रुपये से महज थोड़ी दूर रह गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जवान’ 24वें दिन यानी फिल्म रिलीज के चौथे शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म भारत में 596.20 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है जबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1082 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म ‘दंगल’ से पीछे है ‘जवान’  

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के आगे सिर्फ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ है और पीछे फिल्म ‘पठान’ है। आमिर खान की ‘दंगल’ ने दुनियाभर में करीब 2024 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने सनी देओल की हालिया फिल्म ‘गदर 2’ को भी पछाड़ा है। ‘गदर 2’ 51 दिनों में 686 करोड़ रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर पाई है। शाहरुख खान बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों ने एक ही साल में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। 

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में

  • दंगल – 2024 करोड़ रुपये 
  • जवान – 1082 करोड़ रुपये (24 दिन)
  • पठान – 1050 करोड़ रुपये 
  • बजरंगी भाईजान – 970 करोड़ रुपये 
  • सीक्रेट सुपरस्टार – 966.86 करोड़ रुपये 
  • पीके – 854 करोड़ रुपये
  • गदर 2 – 686 करोड़ रुपये (51 दिन)
  • सुल्तान – 614.49 करोड़ रुपये 
  • संजू – 586.85 करोड़ रुपये 
  • पद्मावत – 571.98 करोड़ रुपये 
  • टाइगर जिंदा है – 564.2 करोड़ रुपये 
  • धूम 3 – 556.74 करोड़ रुपये

‘डंकी’ क्रिसमस पर होगी रिलीज 

बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से शाहरुख खान और तापसी पन्नू पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ‘डंकी’ इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।