
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की स्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ देखने को मिल रही है। ‘जवान’ ने शाहरुख की ही इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को भी धूल चटा दिया है। फिल्म में शाहरुख खान का एक्शन फैंस के दिलों को छू रहा है।
फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने जहां रिलीज के दूसरे संडे को 36.85 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे मंडे को 16.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ था। अब फिल्म ‘जवान’ रिलीज के दूसरे ट्यूसडे यानी 13वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने 19 सितंबर को 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म भारत में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। फिल्म ने कुल 507.88 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ‘जवान’ ने 12वें दिन तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 883.68 करोड़ रुपये कर लिया है।
View this post on Instagram
वर्किंग डेज में जहां फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई। वहीं फिल्म ने वीकेंड पर अपना वापस दमदार जलवा दिखाया है। इसी साल शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1053 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं ‘जवान’ भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की दिशा में है। गौरतलब है कि एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जवान’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त स्पेशल कैमियो रोल में दिखाई दे रहे हैं।