mahesh-manjrekar-booked-for-slapping-person-in-pune-road-rage-incident
File Photo

    Loading

    मुंबई: एक बड़ी खबर के अनुसार मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। माहिम पुलिस ने बताया कि मांजरेकर पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।  इस मामले में अदालत ने पुलिस को जांच के आदेश दिए है। 

    बता दें कि, इससे पहले भी महेश मांजरेकर पर उनकी मराठी फिल्म   ‘नाय वरण भात लोंचा कोन नाय कोंचा’ में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से दिखाने पर मामला दर्ज किया गया था।  मामले के वकील डी. वी. सरोज के जरिए दायर शिकायत में कहा गया था कि, मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमा हॉल और ‘ओटीटी’ पर रिलीज हुई थी।

    शिकायत के अनुसार यह फिल्म दिवंगत जयंत पवार की एक कहानी पर आधारित है और यह दो किशोर लड़कों पर केंद्रित है जो अभाव और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए बड़े होते हैं और कट्टर अपराधी बन जाते हैं।