
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। फिल्म में एक बार फिर सलमान अविनाश सिंह राठौड़ के किरदार में हैं जबकि कैटरीना जोया के रोल में नजर आईं। टाइगर फ्रेंचाइजी के इस तीसरे सीक्वल में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। अब इमरान ने पहली बार इस रोल के बारे में बात की है।
न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने ‘टाइगर 3’ में अपने विलेन की भूमिका पर बात की। एक्टर ने कहा कि फिल्म ‘टाइगर-3′ में उन्होंने अपने किरदार को विलेन न मानकर हीरो से अलग मानकर निभाया है।’
एक्टर के मुताबिक, ‘खलनायक की भूमिका निभाने का सबसे खराब तरीका इसे नकारात्मक मानसिकता के साथ निभाना है।’ हाशमी ने कहा कि, ‘उन्होंने पूर्व आईएसआई एजेंट आतिश रहमान के किरदार को खलनायक मानने के बजाय उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सोचा जिसका दृष्टिकोण फिल्म के नायक से अलग है।’
View this post on Instagram
इमरान हाश्मी ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘आपको निर्देशक के दृष्टिकोण के बारे में स्पष्ट होना चाहिए। आप किरदार की बारीकियों को समझते हैं। उस किरदार को अपनी कहानी का नायक मानें और उसे वैसे ही निभाएं।’
उन्होंने कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार विलेन का नहीं बल्कि हीरो से अलग शख्स का है। मैं अपनी कहानी का नायक था, इसलिए मुझे उस किरदार को उसी नजरिए से निभाना था।’
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म में सलमान खान हीरो की भूमिका में हैं, जबकि कैटरीना कैफ ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। वहीं बात करें इमरान हाशमी की तो इससे पहले एक्टर ने ‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं।