
“सलाम नमस्ते”,“धमाल”और “बाला” जैसी फिल्मों से मशहूर जाफरी कहते हैं कि वह अपने हर किरदार में अपना 100 प्रतिशत देने में यकीन रखते हैं।
मुंबई. हास्य भूमिकाओं के साथ-साथ गंभीर किरदारों में गहरी छाप छोड़ने वाले अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) वास्तविक जीवन के अनुभवों को पर्दे पर लाने में विश्वास रखते हैं। “सलाम नमस्ते”,“धमाल”और “बाला” जैसी फिल्मों से मशहूर जाफरी कहते हैं कि वह अपने हर किरदार में अपना 100 प्रतिशत देने में यकीन रखते हैं।
जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने पीटीआई-भाषा को बताया,“मैं अपने हर किरदार में कुछ नया लाने का प्रयास करता हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है। मेरे लिए हर किरदार के लिए होमवर्क की जरुरत होती है, आपको पूरी तैयारी करनी होती है। हर भूमिका को ईमानदारी से निभाना महत्वपूर्ण होता है।”
57 वर्षीय अभिनेता अपनी अगली फिल्म “कुली नं 1” (Coolie No. 1) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह जय किशन और जैक्सन की दोहरी भूमिका में हैं। जाफरी इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म “मस्का” में नजर आए थे।