ऐश्वर्या की आंखों पर टिप्पणी करने वाले मंत्री जी ने जताया खेद, कहा-‘हमारा अपमान का इरादा नहीं था!’

Loading

मुंबई:

। उन्होंने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि, ‘मेरा इरादा किसी के अपमान का नहीं था। अगर मेरे इस बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।’

बता दें कि गावित द्वारा एक सार्वजनिक सभा में दिए गए भाषण का वीडियो वायरल हो जाने के बाद एक विवाद शुरू हो गया। जिसमें उन्होंने बयान दिया था कि, ‘रोजाना मछली खाने से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय जैसी ‘खूबसूरत आंखें’ हो जाती हैं। क्या मैंने आपको ऐश्वर्या राय के बारे में बताया? वह मंगलुरु में समुद्र तट के पास रहती थी। वह रोजाना मछली खाती होंगी। क्या आपने उनकी आंखें देखी हैं? आपकी आंखें भी उनकी तरह हो जाएंगी। मछली में कुछ तेल होता है, जो आपकी त्वचा को कोमल बना देता है।’ उनकी इस टिप्पणी पर राज्य महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज दिया था।

अब गावित ने कहा है कि वह स्थानीय लहजे में बोल रहे थे, लेकिन समाचार चैनलों ने उनकी टिप्पणी को संदर्भ से हटाकर पेश किया। मैंने अपने पूरे जीवन में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है।’

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की प्रमुख रुपाली चाकणकर ने मंगलवार को कहा कि, ‘मंत्री विजयकुमार गावित ने आयोग को सौंपे गए एक लिखित जवाब में यह भी कहा है कि समाचार चैनलों ने संदर्भ से हटकर उन्हें उद्धृत किया।’