
मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अभिनीत (Starring) आगामी फिल्म ‘गुड लक जैरी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसमें दो अलग-अलग पोस्टर रिलीज हुआ है। इसके साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। अभिनेत्री ने अपने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। जाह्नवी कपूर द्वारा शेयर पहले पोस्टर में एक्ट्रेस डरी सहमी नजर आ रही है। वो हाथ में अपने पिस्तौल ताने भी दिखाई दे रही है।
तो वहीं दूसरे पोस्टर में अभिनेत्री का टेबल से आधा फेस दिख रहा है। इस पोस्टर में वो माथे पर बिंदी लगाए मासूम चेहरा बनाए दिख रही है। जाह्नवी कपूर ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘निकल पड़ी मैं एक नए एडवेंचर पर, गुडलक नहीं बोलेंगे? गुड लक जैरी 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।’ ये एक बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जिसके रिलीज का इंतजार दर्शक काफी लंबे वक्त से कर रहे है। इस फिल्म की शूटिंग भी काफी समय पहले ही पंजाब और चंडीगढ़ में पूरी कर ली गई थी और अब जाकर इस फिल्म के रिलीज की खुशखबरी दर्शकों को दी गई है।
View this post on Instagram
ये फिल्म 29 जुलाई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेन ने किया है और आनंद एल रॉय, महावीर जैन और सुबासकरण ने प्रड्यूस किया है। इस फिल्म के अलावा जाह्नवी कपूर शनण शर्मा की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में भी अपने अहम किरदार में नजर आएंगी।