यश टोंक की अदाकारी ने किया इम्प्रेस, हरियाणा को नए रूप में परिभाषित करती है ये फिल्म

इस शुक्रवार अभिनेता से निर्देशक की पारी शुरू कर रहे संदीप बसवाना की हिंदी फ़िल्म हरियाणा रिलीज हो रही हैं इस फ़िल्म से एक लम्बे समय के बाद अभिनेता यश टोंक बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

    Loading

     

    बैनर: राजा बसवाना फिल्म्स

    कलाकार: यश टोंकअश्लेशा सावंतमोनिका शर्माआकर्षण सिंह ,  रोबी मारी

    निर्माता: बी. राजा और संदीप बसवाना

    निर्देशक: संदीप बसवाना

    अवधि: १५१ मिनट

    सेंसर: यू / ए

    रेटिंग्स: 3 स्टार्स 

    कहानी: इस शुक्रवार अभिनेता से निर्देशक की पारी शुरू कर रहे संदीप बसवाना की हिंदी फिल्म हरियाणा रिलीज हो रही हैं इस फिल्म से एक लम्बे समय के बाद अभिनेता यश टोंक बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं तो टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अश्लेषा सावंत भी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. आइये जानते हैं कैसी हैं फिल्म हरियाणा.

    पारिवारिक कहानी में नयापन

    फिल्म की कहानी हरियाणा के एक गाव से शुरू होती हैं बड़ा भाई महेंद्र (यश टोंक) अपने छोटे भाई जयबीर ( रोबी मारी ) और जुगनू ( आकर्षण सिंह ) को बहुत प्यार करता हैं और अपने भाइयों की ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता हैं । दबंग महेंद्र अपने यहाँ होने वाले स्थानीय चुनाव में प्रत्याशी भी हैं और  अपने ही गाव की बिमला को बहुत चाहता हैं लेकिन दोनों बहुत शर्मीले हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता हैं जब हिसार में पढ़ रहे भाई जयबीर को अपने कॉलेज की लड़की वसुधा ( मोनिका शर्मा ) से प्यार हो जाता हैं । लेकिन वसुधा किसी और को चाहती हैं यह जानकर जयबीर गुस्से में वसुधा के प्रेमी  को बहुत मारता हैं ।

    जयबीर की लव स्टोरी के बाद सबसे छोटे भाई जुगनू (रोबी मारी) की प्रेम कहानी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली हैं क्योंकि फिल्मों के शौकीन जुगनू का मासूम दिल बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट पर आ जाता हैं । अपने सबसे छोटे भाई जुगनू के प्यार को पाने के लिए महेंद्र उसे पूरी तैयारी के साथ मुंबई भेजता हैं । जसबीर की ट्रैजिक लव स्टोरी का अंत क्या होता हैं और जुनगु को मुंबई में आलिया भट्ट मिलती हैं या नहीं। अपने भाइयों के प्यार के लिए सब कुछ दाव पर लगाने वाले  महेंद्र को अपना प्यार मिलता है या नहीं उसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

     अभिनय

    फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया हैं निर्देशक ने हरियाणा के कलाकारों का चुनाव किया हैं इससे सभी कलाकारों के अभिनय और संवाद में स्वाभाविकता दिखाई देती हैं ।  यश टोंक  एक परिपक्व अभिनेता हैं महेंद्र के किरदार में देशी दबंग हरयानवी के साथ ही एक भावुक भाई की विविधता उनके अभिनय में देख सकते हैं । अश्लेषा सावंत ने बिमला के किरदार में प्रभावशाली अभिनय किया हैं संवाद से ज़्यादा उनके चेहरे के एक्सप्रेशन  को निर्देशक ने अच्छे से प्रस्तुत किया हैं। मासूम जुगनू के किरदार में आकर्षण सिंह और देशी छोरे जयबीर के किरदार में रोबी मारी का अभिनय स्वाभाविक लगता हैं । मोनिका शर्मा भी वसुधा के किरदार में अपने अभिनय से दर्शकों को पसंद आएँगी

    लेखन – निर्देशन

    संदीप बसवाना की बतौर निर्देशक यह पहली फ़िल्म हैं लेकिन उनके विजन में बहुत परिपक्वता हैं  फिल्म में हरियाणा को खूबसूरती से दिखाया हैं । हरियाणा की बोली, गांव के मासूम लोग और परिवार में आपस में प्यार को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया हैं । टीवी और फिल्मों में हरियाणा राज्य की छवि एक रूढ़िवादी और परंपरावादी समाज की दिखायी जाती रही हैं  लेकिन इस फिल्म में बदलते और आधुनिक सोच वाले हरियाणा को दिखाने में निर्देशक सफल रहे हैं 

    क्या हैं सबसे खास

    एक लंबे समय के बाद फिल्म में भाई के प्यार की बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं पिछले कुछ सालो में हिंदी फ़िल्मों में पारिवारिक प्यार ख़ास तौर पर भाइयों के बीच में बांडिंग कम ही देखने को मिला हैं दूसरा फिल्म हरियाणा के ग्रामीण लोकेशन पर शूट की गई हैं स्थानीय संगीतबोली और मुहावरे से आप हरियाणा से जुड़ जाते हैं। महिलाओं पर संकीर्ण विचार और पुरानी सोच की छवि वाले राज्य हरियाणा की छवि को यह फिल्म अपनी कहानी और प्रस्तुति से तोड़ती हैं