नितेश तिवारी की ‘रामायण’ हुई डिब्बा बंद, ऋतिक रोशन का रावण बनने का सपना रह गया अधूरा

Loading

मुंबई: दंगल फेम निर्देशक नितेश तिवारी ने तीन भागों में बनने वाली फिल्म रामायण को बंद करने का फैसला किया है। खबर है कि अब वो अपना सारा ध्यान वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ पर लगाना चाहते हैं।

बता दें कि मधु मंटेना के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाया जाना था। इसमें रणबीर कपूर राम और सई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली थी, जबकि रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन से बात चल रही थी। कहा जाता है कि इस फिल्म में रावण की भूमिका को लेकर ऋतिक इतने एक्साइटेड थे कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट में राम का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

इसके अलावा फिल्म में महेश बाबू और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स के नाम जुड़ते रहे थे। फिल्म को होल्ड पर रखने की एक बड़ी वजह ‘आदिपुरुष’ का रिलीज होना भी है, जो रामायण पर ही बेस्ड है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माता पहले ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस पर हश्र देख लेना चाहते हैं। उसके बाद ही इस फिल्म के भविष्य पर कोई अंतिम फैसला किया जाएगा।