
मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है। इस फिल्म ने बॉलीवुड में रिकॉर्ड ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इसी बीच जवान एक बड़े विवादों में घिरती नजर आ रही है।
#jawan #JawanReview pic.twitter.com/LSKk9Vf8w4
— RUDRA💫 (@invincibl39) September 7, 2023
सोशल मीडिया पर जवान को साल 1989 में रिलीज हुई सत्यराज की फिल्म ‘थाई नाडु’ की कहानी की कॉपी बताकर ट्रोल किया जा रहा है। 1989 में आई ‘थाई नाडु’ फिल्म में अभिनेता सत्यराज ने भी बाप-बेटे का डबल रोल निभाया था। इस फिल्म को आर अरविंद राज ने डायरेक्ट किया था। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्टर जारी कर जवान से इसकी समानताएं बताई गई है।
View this post on Instagram
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। इस फिल्म में शाहरुख खान और एटली कुमार ने पहली बार काम किया है।