विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ का ट्रेलर रिलीज, रॉ एजेंट बनकर तब्बू ने मचाया तहलका!

Loading

मुंबई: विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म ‘खूफिया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में तब्बू और अली फजल लीड रोल में हैं। तब्बू, अली फजल, वामीका गब्बी, आशीष विद्यार्थी जैसे सितारों से सजी ये फिल्म रॉ की काउंटर एस्पियनेज यूनिट के पूर्व प्रमुख अमर भूषण की किताब ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

विशाल भारद्वाज की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में तब्बू अपनी एजेंसी के हर कर्मचारी पर फाइलें चुराने के मामले में शक करती है और वह देश के गद्दारों की तलाश कर उन्हें पकड़ने में लगी हैं। तब्बू का शक अली फजल के किरदार पर जाता है, जिसे वह देशद्रोही मानती हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अली फजल फाइलों की फोटो कॉपी निकालकर बाहर ले जा रहे हैं। फिल्म में तब्बू को सीक्रेट ऑपरेटिव के रूप में दिखाया गया है, जो एक खतरनाक मिशन पर है और एक जासूस की भूमिका में है।

फिल्म में अपने किरदार को लेकर तब्बू का कहना है कि, ‘मैं एक बार फिर अपने पसंदीदा निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ काम करके बहुत खुश हूं, क्योंकि ‘हैदर’ और ‘मकबूल’ के बाद हम तीसरी बार फिर से एक साथ काम कर रहे हैं। विशाल की अनूठी दृष्टि और कहानी कहने की कला ने मुझे हमेशा आकर्षित किया है। बता दें कि ये फिल्म आगामी 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।