Phone Bhoot
Photo - Instagram

    मुंबई : हॉरर (Horror) और कॉमेडी (Comedy) फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताह में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। देशभर के सिनेमाघरों में चार नवंबर को रिलीज हुई इस सुपरनैचुरल-कॉमेडी फिल्म में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं।

    फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के नेतृत्व वाली प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी कर फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बयान में कहा कि फिल्म ने पहले दो दिन क्रमश: 2.05 करोड़ रुपये और 2.75 करोड़ रुपये जुटाए।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    फिल्म ने तीसरे दिन 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ फिल्म ने शुरुआती सप्ताह में कुल 7.85 करोड़ रुपये की कमाई की। (एजेंसी)