राम गोपाल वर्मा और आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 58 साल पुराना फिल्म का पोस्टर, ‘वैरियंट ओमिक्रॉन’ से है कलेक्शन

    Loading

    Ram Gopal Varma and Anand Mahindra share the poster of the 58-year-old film, the collection is from ‘Variant Omicron’: कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (variant of concern) ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। इस समय सोशल मीडिया पर इस वायरल से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने 58 साल पुराना फिल्म के एक पोस्टर शेयर कर तहलका मचा दिया है। सालों बाद यह पोस्टर सामने आने के बाद सभी का सिर चकरा गया है। 

    राम गोपाल वर्मा ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘1963 में ही यह फिल्म आ चुकी है। मूवी के पोस्टर के चर्चे हैं। इसे कई और लोगों ने भी शेयर किया है। हालांकि जो पोस्टर में दिख रहा है वह पूरा सच नहीं। यहां जानें मामला…।’ 

     

    राम गोपाल वर्मा के इस पोस्टर को दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। 

     

    ‘द ओमिक्रॉन वैरियंट’ फिल्म के पोस्टर पर कई यूजर्स कॉमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि यह फिल्म 70 के दशक में रिलीज हुई थी। ‘द ओमिक्रॉन वैरियंट’ फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित थी। बता दें, कई यूजर्स ने राम गोपाल वर्मा के इस पोस्टर को फेक बताया है।