Happy Birthday Neha Kakkar
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर (Famous) सिंगर (Singer) नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज किसी नाम की मोहताज नहीं है। वो अपनी कड़ी मेहनत से टॉप सिंगर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। इतना ही नहीं उन्हें सेल्फी क्वीन भी कहा जाता है। नेहा कक्कड़ का आज 34वां जन्मदिन है। नेहा कक्कड़ साल 2006 में रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में बतौर कंटेस्ट नजर आई थी। हालांकि, वो इस शो की विनर नहीं बन पाई थी, लेकिन वो अपने हौसले को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ी और वह अब तक कई फिल्मों के गाने को अपनी आवाज दे चुकी है।

    इतना ही नहीं नेहा कक्कड़ रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन में बतौर जज भी नजर आई। नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऋषिकेश कक्कड़ और नीति कक्कड़ के घर में हुआ था। नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ भी एक क्लासिकल सिंगर है। जबकि भाई टोनी कक्कड़ एक संगीत निर्देशक और सिंगर है। नेहा कक्कड़ 24 अक्टूबर 2020 में बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी। रोहनप्रीत सिंह भी एक मशहूर गायक है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    नेहा कक्कड़ अब तक कई गाने गा चुकी है। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जेल’ के गाने ‘बरेली के बाजार में’ को गाकर की। उसके बाद वो ‘सेकंड हैंड जवानी’, ‘बोतल खोल’, ‘लंदन ठुमकता’, ‘एक दो तीन चार’, ‘आओ राजा’, ‘तू इश्क मेरा’, ‘टुकुर टुकुर’, ‘देखेगा राजा ट्रेलर’, ‘कर गई चुल’, ‘काला चश्मा’, ‘फोन में तेरी फोटो’, ‘तू ही यार मेरा’ और ‘ऊह ला ला’ जैसे हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकी है।