
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने प्रोफेशनल (Professional) लाइफ (Life) के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ का भी खास ख्याल रखती है। वो एक एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी मां भी है। अभिनेत्री अपने परिवार के साथ काफी टाइम स्पेंड करती है और अपने वीकेंड पर अपने बच्चों के साथ एन्जॉय करती है। हाल ही में अभिनेत्री अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) के साथ मुंबई में शूटिंग के सेट से बाहर निकलते हुए स्पॉट की गई।
करीना कपूर खान और उनके छोटे बेटे जेह अली खान की तस्वीर को फेमस फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। सुजॉय घोष ने मस्ती करते हुए लिखा, ‘सेट पर सुपरस्टार अपनी मां के साथ’ तस्वीर में नन्हे जेह अली खान अपनी मां करीना कपूर खान का हाथ पकड़े एक बिल्डिंग के गेट से बाहर निकलते नजर आ रहे है। जेह अली खान प्रिंटेड टी-शर्ट और ब्लू कलर का शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रहे है। जेह पैर में वाइट कलर का शूज पहने काफी क्यूट दिख रहे है। वहीं करीना कपूर वाइट कलर का टी-शर्ट और जींस पहनी है। वो अपने आंखों पर स्टाइलिश सनग्लास भी लगाई है।
super star on set.
along with his mother. pic.twitter.com/O9mJpVKKZY— sujoy ghosh (@sujoy_g) June 5, 2022
गौरतलब है कि करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है। वो अपनी इस फिल्म से ओटीटी डेब्यू कर रही है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक मर्डर मिस्ट्री है। जिसमें करीना कपूर खान के अलावा जयदीप अहलवात और विजय वर्मा भी अपने मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे है। इसके अलावा करीना कपूर खान बहुत जल्द अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ अपने मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।