सोनू निगम ने अजय देवगन पर साधा निशाना बोले- ‘कहीं नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा…’

    Loading

    मुंबई: हिंदी एक राष्ट्रभाषा है या नहीं, इस विषय पर अजय देवगन-किच्छा सुदीप की विवादास्पद ट्विटर बहस पर अब बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने प्रतिक्रिया दी है। बेंगलुरु में एक समारोह के दौरान सुदीप ‘हिंदी अब एक राष्ट्रभाषा नहीं रही।’ सुदीप के बयान के जवाब में, अजय ने हाल ही में कन्नड़ स्टार को ट्वीट कर कहा कि अगर हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है, तो विभिन्न भाषाओं में बनी फिल्मों को अंततः हिंदी में क्यों डब किया जाती है। 

    अब इस विवाद पर सोनू निगम ने कमर कस ली है। पत्रकार सुशांत मेहता द्वारा संचालित एक कार्यक्रम में सोनू निगम ने कहा, ‘संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है। यह सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, लेकिन राष्ट्रभाषा नहीं। वस्तुतः तमिल सबसे प्राचीन भाषा है। संस्कृत और तमिल के बीच एक बहस है।’ निगम ने आगे कहा, ‘अभी तुम्हारे बाकी देश से पंगे कम हैं जो तुम अपने देश में कर रहे हो?’

    इससे पहले विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि संस्कृत को हिंदी से पुराना मानते हुए संस्कृत को राष्ट्रभाषा होना चाहिए। यदि आप मुझसे पूछें कि कौन सी भाषा राष्ट्रभाषा होनी चाहिए, तो मुझे लगता है कि यह संस्कृत होनी चाहिए। संस्कृत कन्नड़, तमिल, गुजराती या हिंदी से पुरानी है। ये सभी भाषाएं संस्कृत से आई हैं। फिर संस्कृत राष्ट्रभाषा और हिंदी क्यों नहीं बन गई? इसका जवाब मेरे पास नहीं है। ये उस समय लिए गए फैसले हैं जब संविधान लिखा गया था।’