Russian/Ukraine War
Photo- Instagram

    Loading

    मुंबई : रूस (Russian) के राष्ट्रपति (President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश (Order) के बाद रूस ने 24 फरवरी (गुरुवार) को सुबह (Morning) से ही यूक्रेन (Ukraine) पर हमला (Attack) कर दिया है। जिसमें दोनों ही देश एक दुसरे को टक्कर दे रहे है। इस हमले में अब तक करीबन 100 से अधिक लोग मारे जा चुके है। इस हमले पर आम जनता के साथ-साथ सिनेमाजगत के स्टार्स भी अपनी चिंता जाहिर कर रहे है। कोरोनाकाल से बने जरुरतमंदों के मसीहा सोनू सूद ने इस हमले पर दुःख जताते हुए अपने ट्विटर से एक ट्विट किया।

    जिसमें उन्होंने लिखा की 18000 भारतीय और कई परिवार यूक्रेन में फंसे है। मैं उनके सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं और भारतीय दूतावास से  उनके वहां से निकालने का कोई मार्ग खोजने के लिए आग्रह करता हूं। स्वरा भास्कर ने भी अपनी बात रखते हुए इस जंग को गलत बताया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करते हुए लिखा ‘यह सचमुच विश्व राजनीति है जो अभी लग रही है @futterwacking बॉलीवुड फिल्म के खराब डायलॉग की तरह कहा!’

    अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर से इस युद्ध पर लिखा ‘सैनिकों का हर विलय/वापसी जो किसी देश को अंधेरे युग/नए डेटा गोपनीयता नियमों में वापस धकेलता है, अब जो कुछ भी होगा वह ‘आगे लोकतंत्र’ और ‘राष्ट्रीय हित’ में होगा। (अगर लोग आजादी के लिए नहीं लड़ते हैं, तो हम फिर से गौरवशाली बन जाएंगे ️बधाई)’

    वहीं भारत के मशहूर कवि जावेद अख्तर ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस जंग पर अपनी बात कही ‘यदि रूसी/यूक्रेनी संघर्ष निष्पक्षता और न्याय की भावना पैदा करता है, उनमें कमजोरों की रक्षा करने की मानवीय इच्छा है, तो सभी पश्चिमी शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोटों और यमन जैसे छोटे देश पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरह से उदासीन क्यों हैं।’ 

    रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे इस युध्य पर सभी अपना चिंता जाहिर कर रहे है। हर कोई इस उम्मीद में है, की कब ये युद्ध खत्म होगा और सब कुछ पहले जैसा होगा।