FARMER RICE

    Loading

    गड़चिरोली. ग्राम बिजोत्पादन कार्यक्रम अंतर्गत जिले को 2100 क्विंटल धान बीज का उद्देश दिया गया है. जिसके तहत 15880 किसानों को इसका लाभ मिलनेवाला है. 

    राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान वर्ष 2021-22 इस येाजना के धान, तुअर आदि प्रमाणी बीज का वितरण 10 वर्ष के भितर के धान (वाण) 1247 क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक धान (वाण) 623 क्विंटल तथा 10 वर्ष के भितर तूअर (वाण) 21 क्विंटल, 10 वर्ष से अधिक 13 क्विंटल का लक्ष्य है. जिले में 1787 किसानों ने महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन किया है.

    अन्य 14093 किसानों को लाभ मिलने के लिए जिस किसान ने महाडीबीटी पोर्टल द्वारा आवेदन नहीं किया है, वह किसान तहसील कृषि अधिकारी कार्यालय में जाकर या गांव के संबंधित कृषि सहाय्यक से संपर्क कर बीज घटक का लाभ ले. लाभार्थियों को धान बीज के लिए प्रती एकड़ 500 रुपये व तूअर फसल के लिए 250 प्रती एकड़ अनुदान मिलनेवाला है. इसका लाभ जिले के अधिक से अधिक किसान ले, ऐसा आह्वान जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी भाऊसाहेब बराटे ने किया है.