85 मरीज कोरोनामुक्त, 2 बाधित, 149 मरीज सक्रिय

Loading

गडचिरोली. कोरोना प्रादुर्भाव में आज, 31 जुलाई को राहतभरी खबर आयी है. जिले के कोरोना बाधित सक्रिय मरीजों में से बिते 24 घंटों में 85 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. वहीं अब 149 मरीज सक्रिया है. आज नए 2 बाधित मरीज मिलने से जिले में बाधितों का आंकडा 577 पर पहुंचा है. 

जिले के  577 कोरोना बाधितों में से करीब 75 प्रतिशत यानी 427 मरीजों ने अबतक कोरोना की जंग जितकर कोरोनामुक्त हुए है. वहीं फिलहाल 149 सक्रिय मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू है. आज कोरोना मुक्त होनेवाले मरीजों में कुरखेडा व गडचिरोली तहसील के प्रत्येकी 2 तथा अन्य सभी एसआरपीएफ जवानों का समावेश है. वहीं अन्य सक्रीय कोरोना बाधित मरीजों में सुरक्षा दल के 118 तो 31 जिले के अन्य मरीज है. आज कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. इस समय जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रूडे, अति. जिला शल्य चिकित्सक डा. माधुरी किनलाके, अधिसेविका अनिता निकोडे उपस्थित थे.

नए बाधितों में नर्स का समावेश
आज शुक्रवार को कोरोना बाधित पाए गए मरीजों में गडचिरोली जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स तथा जिला अस्पताल में भर्ती हुए एक व्यक्ति का समावेश है. उक्त मरीजों के संपर्क संदर्भ ब्यौरा लेना शुरू होने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कहीं है.