शराब समेत 89 हजार का माल जब्त

  • गडचिरोली पुलिस व मुक्तिपथ की संयुक्त कार्रवाई

Loading

गडचिरोली. पुलिस को झांसा देकर भागनेवाले 2 शराब तस्करों को मुक्तिपथ दल व ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया। इस मामले में गडचिरोली पुलिस ने 2 शराब तस्करों से 89 हजार का माल जब्त करते हुए उनपर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम दर्शनी माल निवासी प्रज्वलीत राजेंद्र भांडेकर व नवेगांव रै. निवासी सचिन संजय सातपुते है। 

शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही अमिर्झा में पुलिस दल ने जाल बिछाया। किंतु शराब तस्कर पुलिस को झांसा देकर दूसरे मार्ग से भाग निकले। पुलिस ने मुक्तिपथ तहसील उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम से संपर्क करते हुए उनका मार्ग रोकने को कहा। जिसके अनुसार आंबेटोला में मेश्राम ने ग्रामीणों की मदद से शराब तस्कारों को पकडकर रखा। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर 14 हजार की देशी शराब व 75 हजार की दुपहिया ऐसा 89 हजार का माल जब्त किया। इस मामले में दोनों आरोपियों पर गडचिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई थानेदार चौगावकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक स्नेहल चव्हाण, एएसआई भाष्कर ठाकरे, हवालदार प्रमोद वालके ने की।