प्रलंबित विकासकार्य तत्काल पूर्ण करे: विधायक डा. होली के निर्देश

    Loading

    • धानोरा पंचायत समिती का लिया जायजा 

    गडचिरोली. एफएचटीसी अंतर्गत सोलर पंप मिनी वॉटर सप्लाय योजना के कार्यो में हुए अनियमितता की जांच कर दोषी की तत्काल जांच करे व प्रलंबित विकासकार्यो को तत्काल पूर्ण करे, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने धानोरा पंचायत समिति के जायजा बैठक में दिए. 

    बैठक में उपअभियंता चवंडे, जिप उपाध्यक्ष मनोहर पाटील पोरेटी, पंस सभापति अनुसया कोरेटी, उपसभापति विलास गावडे, जिप सदस्य लता पुंघाटे, जिप सदस्य राजू जिवानी, विनोद लेनगुरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष शशिकांत सालवे, साईनाथ सालवे, संवर्ग विकास अधिकारी निमसरकार समेत सभी पंस सदस्य उपस्थित थे. 

    बैठक में पेसा मोबीलायझर को 2500 रूपये मानधन मिलने के बावजूद उचित तरह से कार्य नहीं होने से वे उचित कार्य करे, किसी भी कृषिपंप धारकों की बिजली कटौती न करे, एसटीएससी पंप धारकों को बिजली डिमांड तत्काल दे, धानोरा तहसील के घरकुल का कार्य इच्छी तरह से हो रहे है, नए 12 हजार घरकुलों को मंजूरी दे ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने बैठक में दिए. तहसील में दुधारू मवेशियों की संख्या 9500 होने के बावजूद दूध संकलन केंद्र नहीं होने से विधायक डा. होली ने नाराजगी व्यक्त की. 

    विभीन्न कार्यो की हुई समिक्षा 

    जायजा बैठक में विधायक डा. होली ने तहसील के ग्राम पंचायत बकाया कम होकर वह बढाने के लिए व वसूल करने के लिए विशेष प्रयास करे, ऐसा आह्वान किया. रोगायो अंतर्गत 9 हजार मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, वह बढाने की आवश्यकता है. ऐसी बात भी उन्होने कहीं. धराशायी हुए अंगणवाडी इमारतों के निर्माणकार्य को तत्काल मंजूरी दे, रिक्त पदों की भर्ती ले, ऐसे निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने बैठक में दिए.