अहेरी में 28  से जनता कर्फ्यू, 7 दिनों के लिए शहर रहेगा बंद

Loading

अहेरी. शहर व परिसर के कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोडने के लिए शहर में सोमवार 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक 7 दिन का जनता कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को स्थानीय विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर में व्यापारी संगठना, विभिन्न राजनितिक दल के पदाधिकारी व प्रतिष्ठित नागरिकों की बैठक आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है। 

इस बंद में केवल अस्पताल, मेडिकल, कृषि केंद्र, दूध तथा अखबार वितरण शुरू रहेगा। इसके अलावा किराना दुकानों समेत अन्य सभी तरह के दूकान, सब्जी, होटेल आदि दुकाने आगामी 7 दिनों के लिए बंद रहेंगी। अहेरी शहर के किसी भी नागरिकों को असुविधा न हो इसलिए 26 व 27 सितंबर को दुकाने शुरू रहेगी। आगामी 7 दिनों तक होगी इतनी सामग्री खरीदकर असुविधा को टालने की अपील व्यापारी संगठना ने की है।