74,000 का महुआसड़वा व शराब नष्ट, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Loading

कुरखेड़ा. पुलिस ने शराब हाथभट्ठी के खिलाफ मुहिम शुरू की है. पिछले 4 दिनों में 10 जगह पर छापा मार कार्रवाई कर शराबभट्ठियां व शराब बिक्री केंद्र नष्ट किया है. कुल 74,600 रुपयों का महुआफूल सड़वा व शराब जब्त की गई है. उक्त मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

जांच मुहिम लागू कर की कार्रवाई
कुरखेड़ा पुलिस ने खैरीटोला खेत परिसर की जांच मुहिम लागू कर हाथभट्ठी से शराब निकालते आरोपी अशोक मडावी व जगन मडावी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 200 लीटर महुआ सड़वा व 15 लीटर शराब जब्त की है. कुरंडी गांव से 200 लीटर महुआ सड़वा, 20 लीटर शराब जब्त कर भुमेश्वर गावड़े व पायल गावड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया. वासीटोला गांव में छह जगह पर छापामार कार्रवाई की गई.

इसमें तुलशीराम कोल्हे के घर से 15 लीटर शराब व 60 लीटर महुआ सड़वा, संजय कोल्हे के घर से 20 लीटर शराब व 60 लीटर महुआ सड़वा, हिरालाल कोल्हे के घर से 20 लीटर शराब व 80 लीटर महुआ सड़वा, नामदेव कोल्हे के घर से 15 लीटर शराब व 50 लीटर महुआ सड़वा, केशव कुंभरे के घर से 10 लीटर शराब व 40 लीटर महुआ सड़वा जब्त किया गया. साथ ही मोहगांव (वाकड़ी) में भी दो जगह पर छापामार कार्रवाई में शेषराव धोंडणे के घर से 40 लीटर महुआ सड़वा व रोहित आत्राम के घर से 15 लीटर शराब व 15 लीटर महुआ सड़वा जब्त किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.