टोसीलिझम, रेमडेसिवीर दवाईयां जिले में उपलब्ध कराएं

  • डा. अमित सालवे ने पालकमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Loading

गडचिरोली. कोरोना मरीजों के लिए वरदान साबित होनेवाले रेमडेसिवीर तथा टोसीलिझम यह दवाईयां गडचिरोली जिला अस्पताल में उपलब्ध कराएं, ऐसी मांग डा. अमित सालवे ने राज्य के मदत व पुनर्वसन विकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार इनके ओर ज्ञापन द्वारा की है. 

समुचा विश्व कोविड-19 इस संक्रमित बिमारी से ग्रस्त है. दिन ब दिन कोरोना संक्रमण बढ रहा है.  इस बिमारी के चलते मृत्यू का प्रमाण भी बढ रहा है. सायटोनिक स्ट्रोम नामक ऑटोइमुने रिअॅक्शन के कारण शरीर में खासकर फेपडों में उलझन निर्माण होकर आक्सीजन आपूर्ति, रक्त आपूर्ति कम होती है. जिससे मरीजों की मृत्यू भी हो सकती है.  टोसीलिझम इस दवाई से निश्चित ही सायटोनिक स्ट्रोम का प्रमाण कम किया जा सकता है.

वहीं आक्सीजन आपूर्ति बढती है. फेफडों की क्षमता बढती है. वहीं मरीजों के मृत्यू के प्रमाण कम होने के विभीन्न अध्ययन में पाए गए है. वैद्यकीय शिक्षा विभाग जीएमसी, आईजीएमसी में इन दवाईयों का इस्तेमाल होता है. आवश्यक मात्रा में उपलब्ध है. मात्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग खासकर  गडचिरोली अंतर्गत जिला अस्पताल में अबतक उक्त दवाईयों की उपलब्धता नहीं है. जिससे गडचिरोली के जिला अस्पताल में रेमडेसिवीर तथा टोसीलिझम यह दवाईयां उपलब्ध कराएं ऐसी मांग डा. अमित सालवे ने पालकमंत्री वडेट्टीवार की ओर की है. 

इस समय पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने तत्काल स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे इनसे संपर्क कर उक्त दवाईयां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस समय पूर्व विधायक डा. नामदेव उसेंडी उपस्थित थे.