Representative Image
Representative Image

    Loading

    गड़चिरोली. अप्रैल माह में रौद्र स्वरूप धारण करनेवाले कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बिते कुछ दिनों से कम होता नजर आ रहा है. विगत कुछ दिनों से कोरोना बाधितों की संख्या में गिरावट हो रही है, वहीं कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों का की संख्या बढ़ रही है. जिससे जिला कोरोनामुक्ती की ओर कदम बढ़ाता नजर आ रहा है. आज रविवार 16 मई को बाधितों की संख्या के साथ ही मृतकों के आंकड़े में भी कमी आयी है. नितदिन दोहरे आंकड़े में ही कोरोना मृत्यू दर्ज होती थी.

    वहीं आज जिले में कोरोना के कारण 8 लोगो ने कोरोना की जंग हारी है. आज जिले में 240 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है, वहीं 416 संक्रमित कोरोनामुक्त हुए है. यह बात जिले के लिए राहतभरी है. कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. 

    जिले में 240 नए संक्रमित

    जिले में बिते कुछ दिनों से कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या में व्यापक वृद्धि आयी है. आज जिले में 416 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. जिसमें गडचिरोली तहसील के सर्वाधिक 141 मरीजों का समावेश है. वहीं अहेरी तहसील के 30,  आरमोरी 44, भामरागड़ 17, चामोर्शी 47, धानोरा 20, एटापल्ली 17, मुलचेरा 09, सिरोंचा 38, कोरची 04, कुरखेड़ा 28 तथा देसाईगंज तहसील के 21 मरीजों का समावेश है. नए 240 संक्रमितों में गडचिरोली तहसील के 72 अहेरी के 37, आरमोरी 18, भामरागड़ के 03, चामोर्शी के 42, धानोरा के 10, एटापल्ली के 05, कोरची के 03, कुरखेडा के 5, मुलचेरा के 7, सिरोंचा के 16 तो देसाइ्रगंज तहसील के 22 संक्रमितों का समावेश है. 

    जिले में 2681 मरीज सक्रिय

    जिले में बिते माह बड़ी मात्रा में कोरोना संक्रमित मरीज पाएं जाने के कारण सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया था. मात्र बिते कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी तो स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों के आंकड़े में वृद्धि होती गई. जिले में अबतक कुल 27342 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है. जिसमें से 24038 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. वहीं अब 2681 सक्रियम मरीजों पर उपचार शुरू है. जिले में कोरोनामुक्त होनेवाले मरीजों का प्रमाण 87. 92 प्रतिशत है, वहीं सक्रिय मरीजों का प्रमाण 10 प्रश से भी कम यानी 9.81 पर आया है. वहीं मृत्यूर 2.28 प्रश है.

    मृतकों में 2 चंद्रपूर जिले के निवासी

    जिले में कोरोना के कारण आज रविवार को 8 मरीजों ने दम तोड़ा है. जिसमें गडचिरेाली जिले के 6 तो समिपी संद्रपूर जिले के 2 मरीजों का समावेश है. जिले में कोरोना से मृत्यू हुएं मरीजों की संख्या 623 पर पहुंची है. नए मृतकों में गडचिरोली के रामपूरी वार्ड निवासी 62 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज तहसील के आमगांव निवासी 72 वर्षीय पुरुष, चंद्रपूर जिले के सावली तहसील के व्याहाड़ निवासी 55 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज के राजेंद्रवार्ड निवासी 87 वर्षीय पुरुष, आरमोरी तहसील के पालोरा निवासी 70 वर्षीय पुरुष, चंद्रपूर जिले के नागभीड़ तहसील के देवपायली निवासी 40 वर्षीय पुरुष, आरमोरी तहसील के येंनगला निवासी 45 वर्षीय पुरुष तथा एटापल्ली तहसील के गट्टा निवासी 37 वर्षीय पुरुष का समावेश है.