Panthail investigation in Desaiganj city

कोरोना वायरस के पार्श्वभूमि पर शहर के मुख्य मार्ग के संपूर्ण पानठेलों की स्थानीय प्रशासन ने जांच की।

Loading

देसाईगंज. कोरोना वायरस के पार्श्वभूमि पर शहर के मुख्य मार्ग के संपूर्ण पानठेलों की स्थानीय प्रशासन ने जांच की। इस दौरान एक पानठेले में तंबाकूजन्य पदार्थ पाया जाने पर, उसपर दंडात्मक कार्रवाई कर फिर से तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई।

देसाईगंज शहर में तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मुख्य मार्ग के पानठेलों की जांच करने का निर्णय लिया।  जिसके अनुसार संपूर्ण पानठेलों की जांच की गई। इस दौरान एक पानठेले में खर्रा मिला। कुछ पानठेले धारकों पर 700 रूपयों का जुर्माना लिया गया।

कुछ पानठेले धारक पान बिक्री करते पाए गए, उन्हें चेतावनी दी गई। पानठेला धारकों ने तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री बंद करे, अन्यथा कार्रवाई की  चेतावनी प्रशासन ने है। इस अवसर पर मुक्तीपथ अभियान के उपसंचालक संतोष सावलकर, जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संयोजक डा. नंदू मेश्राम, नप के नोडल अधिकारी शिंदे, पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।